रांची
भाजपा के बागी उम्मीदवार नारायण पांडेय बगोदर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। इस आशय की सूचना पांडेय ने पत्र लिखकर दी है। कहा है कि पिछले 5 वर्षों में भाजपा के निवर्तमान विधायक एवम उनके पुत्रों ने अपने कामकाज और अपने वक्तव्यों से लगातार मुझे और कार्यकर्ताओं को आहत किया है। दुर्भाग्यवश पार्टी नेतृत्व ने उसी व्यक्ति को विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया है, जिसने लगातार पार्टी का नुकसान किया है।
पांडेय ने कहा, मुझे पता है कि मेरी तरह बगोदर विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश भाजपा नेता कार्यकर्ता आज जला हुआ और ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। यह भी तय है कि पूर्व विधायक और उनके पुत्रों की कार्यशैली से नाराज और गुस्से से भरी क्षेत्र की जनता भी नागेन्द्र महतो की उम्मीदवारी को न पसंद करेगी और न बर्दाश्त करेगी। स्वाभाविक है कि बगोदर की जनता का नागेन्द्र महतो के प्रति यह आक्रोश चुनाव परिणाम के रूप में भी दिखेगा।
पांडेय ने कहा कि हमारे कई साथी एवम नेता कह रहे हैं कि भाजपा की नीतियों और संस्कारों से पालित-पोषित किसी नेता को आगे आना होगा। भाजपा के बहुसंख्यक साथियों एवम नेताओ और क्षेत्र की जनता जनार्दन के एक बड़े समूह ने मुझे यह दायित्व लेने का आदेश दिया है जिसे मैंने स्वीकर किया है। मैं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में बगोदर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडूंगा।